Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग (Anantnag) जिले के हंगलगुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिद्दीन के जुनैद और बासित भट के रूप में हुई है. आतंकी बासित अनंतनाग में पिछले साल हुई बीजेपी के सरपंच रसूल डार, उनकी पत्नी और एक पंच की हत्या में शामिल था.


वहीं इससे ठीक पहले कुलगाम (Kulgam) के मिशीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार को कुलगाम के मिशीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था.


उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी मिशीपुरा के सामान्य इलाके में ठिकाना बदलने में कामयाब रहे. प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि, सुरक्षाबलों ने घेरा बनाए रखा और तलाश अभियान जारी रखा, जिसके बाद बृहस्पतिवार को फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है.


बुधवार को मारे गए थे दो आतंकी
बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए, जिनमें से एक हाल में बैंक प्रबंधक की हुई हत्या में शामिल था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.


इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों (Terrorist) को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकवादी एक समूह का हिस्सा थे, जो अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहा था.


Jammu Kashmir Visit: रक्षामंत्री का पाकिस्तान पर निशाना, बोले- पड़ोसी ने हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों का सहारा लिया


Renuka Chowdhury Viral Video: रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिसवाले का कॉलर, मामला दर्ज हुआ तो अब दी सफाई