Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार की है. दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग के वटनार इलाके में सुरक्षा बलों को वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक सूचना मिली. 


जनकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों पर कार्रवाई करते हुए उस इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. वहीं इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने समुचित जवाब दिया. दोनों के बीच फिलहाल मुठभेड़ अभी जारी है. सुरक्षाबलों का कहना है कि यहां 2  से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.


शोपियां जिले में भी शहीद हुए थे दो जवान


बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकियो को ढेर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शोपियां के बड़गाम के जैनपुरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. हालांकि इसी मुठभेड़ से जुडे़ एक अन्य हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे तो वहीं दो अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई.  


ये भी पढ़ें:


'हेट स्पीच' के मामलों पर भड़का विपक्ष, सोनिया गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी का जॉइंट स्टेटमेंट, कही ये बड़ी बात