हिसारअमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में हरियाणा के हिसार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फल बेचने वाले एक मुस्लिम शख्स मोहम्मद हारुन को मस्जिद से बाहर निकाल कर थप्पड़ जड़ दिया. बजरंगदल के इन कार्यकर्ताओं ने अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के विरोध में पहले आतंकवाद का पुतला फूंका उसके बाद एक मस्जिद के बाहर पहुंच गए.


बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद हारुन बाहर निकाला और जबरन उन्हें भारत माता की जय बोलने के लिए कहने लगे. इसी दौरान वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने मोहम्मद हारुन को थप्पड़ भी जड़ दिया.


बजरंगदल के एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘’हमारी केंद्र सरकार से मांग है हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मांग है कि जो हमारे साथ इतना अत्याचार कर रहे हैं, उनके लिए सब्सिडी और हमारे लिए गोलिंया चलवा रहे हैं. ऐसे आदमियों को जितने भी मुसलमान हैं उनको हरियाणा में रहने नहीं देंगे. इनको निकाल कर फेकेंगे. अगर एक भी मुसलमान हमको अवैध रूप से नजर आया तो उनको जला देंगे.’’


 


उन्होंने आगे कहा, ‘’इस देश में रहते हुए भारत माता की जय नहीं बोलते, जहां भी मुस्लिम बहुल इलाका है वहां हिंदु सुरक्षित नहीं हैं. और हर जगह पर हमले हो रहे हैं. जबकि जहां भी हिंदू बहुल इलाका है, वहां मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है.’’



यह भी पढ़ें-


अमरनाथ यात्रा हमला: J&K पुलिस की बड़ी लापरवाही, मृतक लिस्ट में जारी किया जीवित महिला का नाम


DETAIL: आखिर इस बस के साथ CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का घेरा क्यों नहीं था?


वायरल सच: क्या जिस बस पर हमला हुआ उसे सलीम नहीं हर्ष चला रहा था?


अमरनाथ आतंकी हमले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक’