अरूणाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन में 14 लोगों के मरने की आशंका
ABP News Bureau | 11 Jul 2017 11:03 PM (IST)
इटानगर: अरूणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से हुए भारी भूस्खलन में 14 लोगों के मारे जाने का अंदेशा है. अतिरिक्त उपायुक्त जलेश पर्तिन के मुताबिक, किसी के बचने की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि लैपटैप गांव में तीन आवास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भूस्खलन से प्रभावित हुए. बताया जा रहा है कि पच्चीस सदस्य वाली एनडीआरएफ टीम पहले ही मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा स्वयंसेवकों और क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बचाव अभियान जारी है. मलबे से अब तक पांच मृत शरीर निकाले गए हैं. पापुम पारे में पिछले चार दिन से बारिश हो रही है.