नयी दिल्ली: रेलवे ने अमृतसर में शुक्रवार को ट्रेन से हुए हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि 01832223171 और 01832564485 नंबरों पर फोन करके हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है. मनावला स्टेशन का फोन नंबर 0183-2440024, 0183-2402927 और फिरोजपुर का हेल्पलाइन नंबर 01632-1072 है.

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी, उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे रात 11 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली से रवाना होंगे. गौरतलब है कि रेल की पटरियों के पास रावण दहन को देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य जख्मी हो गए.

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा उस वक्त हुआ जब पटरी पर खड़े लोग रावण का पुतला जलता हुआ देख रहे थे. इसी दौरान अमृतसर के जौड़ा फाटक पर डीएमयू गाड़ी आई और भीड़ के ऊपर से गुज़र गई. ट्रेन इतनी जल्दी गुजरी कि रावण जला रहे लोगों को कुछ समझ आता इससे पहले ही ट्रेन ने उन्हें रौंद दिया. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा थी जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए यहां ट्रेन की स्पीड कम होनी चहिए थी.