Amritpal Singh Latest Video: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ पिछले चार दिनों से एक्शन जारी है. इस बीच अमृतपाल सिंह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टोल प्लाजा पर कार की अगली सीट पर दिखाई दे रहा है. सिंह को एक टोल बूथ से सामने आई सुरक्षा फुटेज में कार में देखा जा सकता है.


इस बीच अमृतपाल के जिस ब्रेजा कार में फरार होने का शक है वो कार पुलिस ने बरामद कर ली है. शाहकोट के मनप्रीत मन्ना के घर से गाड़ी बरामद की गई है. गाड़ी से पुलिस को बंदूक कारतूस और वॉकीटॉकी सेट भी मिला है.






18 मार्च को शुरू हुआ था ऑपरेशन


अमृतपाल सिंह के खिलाफ शनिवार (18 मार्च) को पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. तब पुलिस ने उसका कई किलोमीटर तक पीछा किया, हालांकि वह भागने में सफल रहा. अमृतपाल सिंह तब मर्सिडीज कार छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद उसने ब्रेजा कार और बाइक का इस्तेमाल किया. इसमें वह पिंक पगड़ी में दिख रहा है.


पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने नांगल अम्बियन में कपड़े बदले और भाग गया. पुलिस ने भागने में मदद करने वाले चार शख्स को गिरफ्तार किया है. 






पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह ने कहा कि  कानून व्यवस्था ठीक है. जनता का सहयोग मिल रहा है. ब्रेजा कार बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.




पंजाब सरकार ने मंगलवार को बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है. उसकी तलाश के लिए लगातार बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को अमृतपाल सिंह के घर पंजाब इंटेलिजेंस की टीम पहुंची.


पुलिस ने वारिस पंजाब दे से जुड़े करीब 154 लोगों को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, ''80 हजार जवान क्या कर रहे हैं? अबतक अमृतपाल सिंह फरार है. ये पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी है.''


Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 24 मार्च को फिर होगी सुनवाई, जानें आज कोर्ट में क्या कुछ हुआ