जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिन का जयपुर दौरा आज से शुरु हो गया है.
शाह ने तय समय अनुसार पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर अगले साल राजस्थान के होने वाले विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को धमाकेदार जीत दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
शाह ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल सदस्यों, पार्टी विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की अलग अलग और एक साथ बैठक लेकर उनकी बात सुनी. पार्टी विधायकों की बैठक में वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर, भूपेन्द्र यादव, वी सतीश समेत अन्य नेता मौजूद रहे. अमित शाह ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर तय कार्यक्रम के अनुसार बिना समय गंवाये बेठकों का दौर शुरू कर दिया था. बैठकों में किसने क्या कहा पार्टी पदाधिकारी मौन है.
इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिन के जयपुर दौरे पर पहुंचने पर सांगानेर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने अगवानी कर भव्य स्वागत किया. राजस्थानी परम्पराओें से लबलेज स्वागत कार्यक्रमों के बीच शाह स्वागत मार्ग में गांधी सर्किल पर और अबेडकर सर्किल पर बापू और अम्बेडकर को श्रद्वाजंलि दी.
कडे़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे से शाह जुलूस के रूप में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय की ओर रवाना हुए. सड़क के दोनों और खडे हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाते हुए स्वागत किया. इनमें महिलाओं की संख्या काफी थी.
जयपुर को इस मौके पर जबरदस्त ढंग से सजाया गया है. पार्टीध्वज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बडे-बडे कटआउट और बैनर लगाये गये है. शाह के काफिले के आगे मोटरसाइकिल पर युवा कार्यकर्ताओं का काफिला चल रहा है.
शाह तीन दिन के कार्यक्रम के दौरान सत्ता और संगठन के बीच तालमेल, संगठनात्मक मुद्दों पर मंथन करने के अलावा बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी, कोर कमेटी, मंत्रिमंडल सदस्यों, राज्यसभा, लोकसभा सांसदों, राजस्थान से केन्द्रीय मंत्री, विधायकों और पार्टी मोर्चा, प्रकल्प, विभाग प्रमुखों, पंचायत राज, जिला अध्यक्षों, जिला संगठन प्रभारियों, सभी धर्म गुरूओं, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ,पार्टी विस्तारकों, नगर निकाय के प्रमुखों से संगठनात्मक मुद्दों की जानकारी प्राप्त करेंगे. शाह जयपुर दौरा के दौरान राज्य के प्रत्येक जिले से बुलाये गये बीस-बीस प्रबुद्ध नागरिकों को भी सम्बोधित करेंगे और उनसे संवाद करेंगे. शाह जयपुर दौरा के दौरान पार्टी प्रदेश मुख्यालय में ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण करेंगे.
शाह के प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पहुंचने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. शाह ने बाद में पार्टी कार्यालय में नवस्थापित ई लाईब्रेरी का दीप प्रत्ज्वलित कर लोकार्पण किया. अमित शाह ने ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण करने के बाद कार्य प्रणाली जानी और पुस्तिकाएं देखी.
बीजेपी मुख्यालय में नानाजी देशमुख पुस्तकालय और ई-पुस्तकालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सहित कई महान हस्तियों महात्मा गांधी, सरदार पटेल, वीर सावरकर, स्वामी विवेकानंद, दीनदयाल उपाध्याय, बी आर अम्बेडकर पर पुस्तकें उपलब्ध हैं.
पुस्तकालय के प्रभारी वरिष्ठ नेता बीरू राठौड ने बताया कि पुस्तकालय में दो हजार पुस्तके और 8,400 ई-पुस्तकें उपलब्ध हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार संभवत: शाह कल किसी दलित परिवार के साथ भोजन करेंगे. हालांकि सुरक्षा कारणों से स्थान और परिवार की सूचना को गुप्त रखा गया है.
शाह के जयपुर दौरे को देखते हुए पार्टी प्रदेश मुख्यालय का सौद्वर्यीकरण किया गया है और सजाया संवारा गया है.