नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह 26 जून को कश्मीर का दौरा करेंगे. यहां वो अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे. अमरनाथ यात्रा पहली जुलाई से शुरू होने वाली है. अमित शाह का गृहमंत्री के रूप में कश्मीर का ये पहला दौरा है. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर अमित शाह पहले ही सीआरपीएफ के डीजी के साथ बैठक कर चुके हैं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 1 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया था. बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी के बारे में जानकारी दी थी. 46 दिवसीय यात्रा मासिक शिवरात्रि के दिन एक जुलाई से शुरू होगी और यह 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी.
पहली जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में जम्मू रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और यात्रा के दौरान यहां सीसीटीवी कैमरा, डॉग स्क्वाड और जॉइंट कंट्रोल रूम से यात्रा की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा.
अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 70,000 यात्रियों के आने की संभावना है, जिसको निशाना बनाने के लिए आतंकी कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस स्टेशन पर तैनाती बढ़ाने के साथ साथ क्विक रिएक्शन टीम, डॉग स्क्वाड, सीसीटीवी कैमरा और एक जॉइंट कंट्रोल रूम 24 घंटे स्टेशन पर पैनी नज़र रखेगा. माना जा रहा है कि इन्हीं सब इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए अमित शाह कश्मीर का दौरा करने वाले हैं.
रेलवे स्टेशन के अलावा जम्मू से कटरा तक के रेलवे ट्रैक, रेलवे पुल और टनल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा कटरा रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं. अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशन पर यात्रा की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की मदद और सुविधा के लिए भी प्रशासन और रेलवे पुलिस ने कई कदम उठाए हैं.
बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगी. यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में बैंकों से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था शुरू की गई. रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से ही शुरू हो गई थी. इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा तक की यात्रा पर हर साल लाखों श्रद्धालु जाते हैं.
रेप-हत्या के गुनाह की सजा काट रहे राम रहीम ने की रिहाई की मांग, कृषि कार्य के लिए मांगी पैरोल
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का दिल्ली के एम्स में निधन
बिहार में बच्चों की 'हत्या' के लिए डबल इंजन वाली सरकार जिम्मेदार- कांग्रेस
गुजरात: अल्पेश ठाकोर को विधानसभा से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा