Amit Shah Targets Opposition: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र शनिवार (22 फरवरी,2025 ) को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया.

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने चुनाव में हमें जिताकर अपना अपार समर्थन दिया है. जनता ने यह भी तय कर दिया है कि वह किसके साथ है. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि असली शिवसेना कौन सी है और नकली शिवसेना कौन सी है. ठीक इसी तरह, जनता ने असली और नकली एनसीपी का भी फैसला कर दिया है."

"हमने 10 लाख लोगों के खाते में पैसे डाले"अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार जनधन खाते खोल रही थी, तब विपक्षी नेता इसका मजाक उड़ा रहे थे. "जब हम सभी देशवासियों के जनधन खाते खोल रहे थे, तब राहुल बाबा कह रहे थे कि जनधन खाते खोल तो रहे हैं, लेकिन उसमें पैसे कहां से आएंगे? और आज हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख लोगों को एक ही क्लिक में पैसा दे दिया है."

"महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा घर PM आवास योजना में मिले"गृह मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र को सबसे अधिक घर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, "मोदी जी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और हम उसी दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा घर महाराष्ट्र को दिए हैं."

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों को घर दिए गए हैं.  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है.  ब्याज दरों में सब्सिडी देकर लोगों के लिए घर खरीदना आसान बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Political Controversy: 'राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी', USAID फंडिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला