Amit Shah Speech In Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है, जबकि एनडीए सिद्धांतो की राजनीति करती है.
उन्होंने कहा कि 1993 में पीवी नरसिम्हा राव ने अपनी सरकार को बचाने के लिए भ्रष्टाचार किया और करोड़ों रुपये खर्च किए. वहीं, हमने ऐसा नहीं किया और एक वोट से अटल बिहारी की सरकार गिर गई. हम चाहते, कांग्रेस की तरह करोड़ों रुपये खर्च करके अपनी सरकार बचा सकते थे. इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने शोर शुरू कर दिया. इस पर गृह मंत्री ने कहा, ''धैर्य रखो, ट्रेलर है अभी बाकी''.
'वंशवाद और भ्रष्टाचार किया खत्म'गृह मंत्री शाह ने कहा, ''मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया. यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, जनता का विश्वास हासिल किया और उनके वोट लेकर जीतते रहे, लेकिन गरीबी जस की तस रही.
'राजनीति से प्रेरित है अविश्वास प्रस्ताव' गृह मंत्री ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जहन में हमेशा गरीबी का दंश रहा क्योंकि वह खुद भी गरीब थे. उन्होने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है. जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बने थे तब तक इस देश के करोड़ों घरों में धुएं से भरा हुआ मकान था. मोदी जी ने 6.9 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया.
जनधन योजना का विरोध कर रही है यूपीए- अमित शाहशाह ने सदन में कहा कि यह समझना होगा कि वे (यूपीए) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Speech: पीएम मोदी की महिमा में डूबे अमित शाह, लोकसभा में बोले, 'आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री'