Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और  महबूबा मुफ्ती पर मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि इनकी सरकार के दौरान सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर हुए हैं. 


अमित शाह ने जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी से पूछना चाहता हूं कि सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर किसके समय में हुए हैं. किसने कश्मीर के बच्चों पर गोलियां चलाईं. किसने कश्मीर के बच्चों के हाथ में बंदूक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेक एनकांउटर बंद कर दिया. साथ ही आतंकवाद खत्म कर बेटों को काम धंधे पर लगा दिया.'' 


उन्होंने आगे दावा कहा कि एनसी-पीडीपी वाले हमारे गुर्जर भाइयों को भड़काते थे कि बीजेपी आपका आरक्षण काट देगी. मैंने संसद में कहा था कि हमारे गुर्जर भाइयों का एक प्रतिशत आरक्षण काटे बगैर हमारे पहाड़ी भाइयों को आरक्षण दिया जाएगा. मुझे खुशी है कि मोदी सरकार में गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी और महिला सहित सबको आरक्षण दिया गया है. 


महबूबा मुफ्ती का किया जिक्र
अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती कहती थीं कि अगर 370 हटेगी तो तिरंगे को कोई कंधा देने वाला नहीं होगा. आप और मैं तो चले जाएंगे, लेकिन तिरंगा तो अमर है और हमेशा रहने वाला है. 


उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला कहते थे ​कि नरेंद्र मोदी 10 बार प्रधानमंत्री बन जाएं, लेकिन 370 नहीं हटा सकते. 10 बार छोड़ो फारूक साहब दूसरी बार में ही जम्मू-कश्मीर से 370 हटा दी गई. 


पाकिस्तान का किया जिक्र 
अमित शाह ने कहा कि पिछले दस साल में जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. एक जमाना था, जब ऐसे जलसे की कल्पना ही नहीं कर सकते थे. पथराव होता था, गोलीबारी होती थी, बम धमाके होते थे, पाकिस्तान से हड़ताल का ऐलान किया जाता था और 370 का साया पूरे जम्मू-कश्मीर पर छाया था. आज 370 समाप्त हो गई है, आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. 


ये भी पढ़ें- 'घमंडिया गठबंधन को राम मंदिर से भी परेशानी है', पीएम मोदी ने गया से विपक्ष पर साधा निशाना