Maharashtra Cabinet Expansion: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर महाराष्ट्र के पुणे में हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार (05 अगस्त) को देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और चंद्रकांत पाटिल के साथ एक बैठक की है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई. रात करीब 10 बजे से लेकर देर रात 12.30 बजे तक ये बैठक चली है. सहकारिता परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह शनिवार रात 8 बजे के करीब पुणे पहुंचे थे.


लोकसभा सीटों का भी लिया रिव्यू


गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कल देर रात पुणे में हुई बैठक में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों रिव्यू लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, चंद्रकांत पाटिल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले मौजू थे. सूत्रों ने बताया कि बैठक में अमित शाह ने कहा कि अजित पवार के सरकार में आने से लोक सभा चुनाव में गठबंधन और मज़बूत हुआ है.


दो दिनों के दौरे पर अमित शाह


इससे पहले अमित शाह पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया. सहकारिता परिषद का कार्यक्रम आज रविवार (06 अगस्त) को होना है, इसी में हिस्सा लेने के लिए वो पुणे पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात की और लोकसभा चुनाव को लेकर 48 सीटों पर मंथन भी किया.


अमित शाह रविवार को पुणे में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि विजन में दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्रालय ने देश में सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करने के लिए पहल की है.


ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से मांगे 50 करोड़ रुपये! विधानसभा में सीएम के दावे से महाराष्ट्र की सियासत में सनसनी