नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज हरियाणा के जींद में युवा हुंकार रैली के जरिए 2019 चुनाव का बिगुल फूंका. अमित शाह की इस रैली के लिए राज्यभर से कार्यकर्ता और नेता बाइक पर सवार होकर जींद पहुंचे. रैली में अमित शाह ने कहा, ''पिछली सरकारों के शासनकाल में हरियाणा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए मशहूर था, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी शासनकाल ने एक भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार मुहैया कराई है.''


उन्होंने कहा, ''केंद्र और हरियाणा सरकार के माध्यम से शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य किसानों और हाशिए पर धकेले गए लोगों की मदद करना है.''


अमित शाह की रैली पर कांग्रेस का हमला
अमित शाह की बाइक वाली रैली को कांग्रेस ने राजनीतिक प्रदूषण करार दिया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार को सीट पर बैठने का हक नहीं है.


जींद में ही क्यों हुई शाह की रैली?
दरअसल जींद की रैली के जरिए हरियाणा का जाटलैंड कहे जाने वाले इस इलाके में अमित शाह बीजेपी की पैठ बढ़ाना चाहते हैं. इसी रणनीति के तहत उन्होंने यहां बाइक रैली की.