जम्मू कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार (7 अप्रैल, 2025) को कठुआ में बॉर्डर आउटपोस्ट ‘विनय’ का दौरा किया और वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ संवाद किया. इसके साथ ही अमित शाह ने जम्मू में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ मुलाकात की और अनुकंपा के आधार पर 9 नामांकित व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सुरक्षा बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है. मोदी सरकार जवानों की ड्यूटी के निर्वहन में आने वाली तकलीफों को कम करने का काम कर रही है. अमित शाह ने कहा कि BSF हमारी सुरक्षा की प्रथम पंक्ति है और बल ने इस दायित्व का हमेशा बहुत अच्छे से निर्वहन किया है.
भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा को लेकर बड़ा एलानअमित शाह ने एलान किया कि कुछ ही सालों में पूरी भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षा बल के जवान तकनीकी सहायता से लैस हो जाएंगे. तकनीक से संबंधित 26 से अधिक कई कदमों के परीक्षण अभी चल रहे हैं, जिनमें ड्रोन रोधी तकनीक, टनल आइडेंटिफिकेशन तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलांस जैसे पहलू शामिल हैं. अमित शाह ने सीमा पर 47.22 करोड़ रुपये की लागत वाले नविनिर्मित 8 महिला बैरक, हाई मास्ट लाइटस, जी+1 टॉवर और कम्पोजिट BOP का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही गृह मंत्री ने वर्ष 2019 में कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले सीमा सुरक्षा बल के शहीद सहायक समादेष्टा विनय प्रसाद को श्रद्धांजलि दी.
'आतंकवाद को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए'गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर सरकार को शहीद एसजीसीटी जसवंत सिंह के 12 वर्षीय बेटे युवराज सिंह को वयस्क होने पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए. अमित शाह ने मृतक शशि भूषण अबरोल, उप प्रबंधक/डिजाइनर, एपीसीओ कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिवार वालों से मुलाकात कर उके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज आतंकवाद को खत्म करने और अलगाववादी विचारधारा को समाप्त करने में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
दुबई के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा, PM मोदी ने दिया था न्योता, उद्योगपतियों संग करेंगे मुलाकात