नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इसको लेकर गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी चीफ अरविंद कुमार और दूसरे सीनियर अधिकार मौजूद थे.

Continues below advertisement

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ये बैठक की गई. गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देशभ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए ये बैठक की गई. जाहिर है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.

मुंबई में सीएए के खिलाफ यशवंत सिन्हा ने निकाली रैली

Continues below advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में आज मुंबई में ‘राष्ट्र मंच’ ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुए यात्रा निकाली. साथ ही मांग की कि सरकार संसद में यह घोषणा करे कि पूरे देश में एनआरसी लागू नहीं होगा. इस यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए. शरद पवार ने कहा कि सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोगों को लग रहा है कि अगर उनके पास जरूरी पेपर नहीं होंगे तो उन्हें डिटेंशन सेंटर में रहना होगा.

यह भी देखें