Amit Shah Exclusive Interview: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस का धुआंधार कैंपेन जारी है. इस बीच अमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
उन्होंने यादगिरी में बीजेपी विधानसभा उम्मीदवार वेंकटरेड्डी मुद्गल के पक्ष में रोड शो के दौरान कहा कि पिछले चार साल में बीजेपी सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारा है. एक बहुत बड़ा वोट बैंक लाभार्थियों का बना है. अमित शाह ने कांग्रेस के जीत के दावे पर कहा कि लोगों के मूड को देखिए. कार्यक्रम में जनसैलाब है. पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी.
सर्वे पर क्या कहा?शाह ने सर्वे में बीजेपी की सरकार ना आने पर कहा कि सब अपने अनुकूल सर्वे निकाल रहे हैं लेकिन मैं तो जनता का मूड देख रहा हूं. मेरे पांचों कार्यक्रम उस जगह हुए जो कि बीजेपी के गढ़ नहीं है, लेकिन हमें समर्थन मिल रहा है.
राहुल गांधी का किया जिक्रराहुल गांधी बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं कि 40 प्रतिशत कट मनी ली जा रही है? अमित शाह ने कहा कि कहीं ऐसा नहीं है. कांग्रेस ने भ्रांति खड़ा करने के लिए ऐसा किया गया है. यह चुनाव बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. बता दें कि राज्य में 10 मई को एक चरण में ही चुनाव है और इसका परिणाम 13 मई को आएगा.
क्या दावा किया? अमित शाह ने दावा किया कि चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा मुस्लिम आरक्षण को हमने खत्म करके लिंगायत, एससी और एसटी के आरक्षण को बढ़ाया है. बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार ने 2-बी श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को समाप्त करने का निर्णय किया है. इस चार फीसदी आरक्षण में से वोक्कालिगा को 2-सी श्रेणी का दो प्रतिशत आरक्षण और लिंगायत को 2-डी श्रेणी का दो प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक सरकार इसे लागू नहीं करेगी.