नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पक्ष और विपक्ष के तमाम छोटे बड़े नेता उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है कि कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे. जानिए बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर क्या-क्या कहा है.
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके अमित शाह के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, ''माननीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.''
राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, ‘’अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’’
नितिन गडकरी ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमित शाह के ट्वीट पर रिप्लाई किया, ‘’हम सभी आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘’अमित शाह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’
शिवराज सिंह चौरान ने क्या कहा?
खुद कोरोना वायरस से जूझ रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ''अमित शाह जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.''