चेन्नई/नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 22 अगस्त से शुरू होने वाले अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे को टाल दिया है. ऐसी अटकलें है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार हो सकता है.
इस बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा इसलिए टाल दी क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम होने की संभावना है. तमिलनाडु प्रदेश बीजेपी इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने बताया कि शाह को दिल्ली में एनडीए के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी थी. उन्होंने बताया कि अमित शाह की दूसरे महत्वपूर्ण बैठकों में भी उपस्थिति जरूरी थी इसलिए यह दौरा स्थगित कर दिया गया. उन्होंने एक बयान में कहा, “ इसके बाद 95 दिनों के भारत दौरे के हिस्से के तौर पर उनका यहां का दौरा स्थगित हो गया.” राज्य अध्यक्ष ने बताया कि अब उनके तमिलनाडु दौरे की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 22-24 अगस्त के बीच राज्य के दौरे के दौरान चेन्नई और कोयंबतूर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे. वो यहां कई बड़े लोगों से मिलनेवाले थे और एक पार्टी कार्यकर्ता के घर पर दोपहर का भोजन करने के लिए भी जाने वाले थे. इसके साथ ही राज्य के पदाधिकारियों को संबोधित करनेवाले थे. इससे पहले अमित शाह मई महीने में राज्य के दौरे पर आने वाले थे लेकिन यह दौरा स्थगित हो गया था.
साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हुए बीजेपी अध्यक्ष पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के रास्ते तलाशने और रणनीति तय करने के लिए पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. तमिलनाडु में बीजेपी का एक सांसद है जबकि 234 सीटों वाली विधानसभा में पार्टी का कोई प्रतिनिधि नहीं है.