प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (5 अगस्त) को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की. दरअसल अमित शाह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे सबसे लंबे कार्यकाल वाले देश के गृहमंत्री बन गए हैं. अमित शाह ने इस मामले में पूर्व गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ दिया. 

अमित शाह ने गृह मंत्री रहते हुए 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं. इस तरह वे पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के 2,256 दिनों के कार्यकाल से आगे हो गए हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल 1,218 दिनों तक गृहमंत्री रहे थे. अहम बात यह भी है कि अमित शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए. इसकी खूब चर्चा भी हुई. शाह के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) पारित किया गया. वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की शुरुआत भी हुई.

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री बने थे अमित शाह

अमित शाह को प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान गृहमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वे 30 मई 2019 को इस पद पर बैठे थे. अमित शाह ने पद संभालते ही अहम फैसले लिए. उन्होंने तीन तलाक को लेकर बड़ा फैसला लिया और इसे गैरकानूनी घोषित करवाया. इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में हुआ हंगामा

संसद में मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. विपक्ष ने मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी. सत्तापक्ष ने इसको लेकर चर्चा भी की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार का पक्ष रखा.