1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए, इससे लाखों बंगालियों को नागरिकता मिलती है. ममता दीदी ने इसका विरोध किया. बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गईं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2021 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी. https://bit.ly/2wkIS1G
2. बीजेपी नेता और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 'गोली मारो...' वाले बयान से पल्ला झाड़ते हुए पत्रकारों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आप लोग झूठ बोल रहे हैं. मैं तभी कहता हूं कि मीडिया की जितनी जानकारी है, पहले अपनी जानकारी में सुधार कीजिए. अनुराग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक सभा में 'देश के गद्दारों को गोली मारो...' नारे लगवाए थे. https://bit.ly/2PyNw2Y
3. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि हम एनडीए के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा की कुल 243 सीटों में से एनडीए 200 से अधिक सीटों पर विजय होगा. नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की रैली में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एनआरसी और एनपीआर को लेकर हमने विधानसभा से प्रस्ताव पारित किया. https://bit.ly/2TqZj4B
4. दिल्ली पुलिस ने आज शाहीन बाग इलाके में एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की. पुलिस ने हिंदू सेना के प्रदर्शनों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई है. हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया था. दिल्ली के शाहीन बाग में ढाई महीने से अधिक समय से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. https://bit.ly/39fYkLo
5. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए. भारत की कुल बढ़त 97 रन की है. दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे. https://bit.ly/2TvqbAe
इवांका ट्रंप की ताजमहल दौरे की ये तस्वीरें हो रहीं हैं वायरल, अब उन्होंने खुद वायरल 'मीम' पर दिया है ये रिएक्शन https://bit.ly/38brrhv
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.