नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनावों में मिली जबरदस्त जीत से बीजेपी उत्साहित है. आज बीजेपी यूपी और एमसीडी में जीत के बाद विजय पर्व मना रही है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि बीजेपी को बहानेबाजी के खिलाफ बड़ी जीत मिल है और मोदी का विजय रथ आगे बढ़ता जा रहा है.

जीत ने बहानेबाजी की राजनीति को खत्म कर दिया- शाह

अमित शाह ने एमसीडी में मिली बड़ी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्तओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘’कार्यकर्ताओं की महनत की वजह से पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ रहा है.’’ शाह ने साथ ही कहा, ‘’इस जीत ने बहानेबाजी की राजनीति को खत्म कर दिया है. ये जीत बहानेबाजी के खिलाफ मिली है.’’

शाह ने केजरीवाल पर भी साधा निशाना

इस दौरान शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’केजरीवाल अगर बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तो उन्हें अपनी हार का कारण पता चल जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’एमसीडी जीत का पूरा श्रेय बूथ कार्यकर्ताओं को जाता है. इनकी वजह ये इतनी बड़ी जीत मिल पाना बहुत मुश्किल थी.’’

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा, ‘’मोदी जी चलते नहीं हैं और ना ही दौड़ते हैं बल्कि वह तो छलांग लगाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’दिल्ली की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के काम पर मुहर लगा दी है. एमसीडी में जीत के बाद हमारे विरोधी मायूस हो गए हैं.’’

पूरे देश में घूम रहा है मोदी का विजय रथ- शाह

शाह ने कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा, ‘’एमसीडी में जीत हमारा लक्ष्य नहीं है. हमें दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’एमसीडी की जीत ने दिल्ली में सरकार बनाने की नींव रख दी है.’’ शाह ने कहा, ‘’दिल्ली की जनता ने आंख मूंदकर नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर भरोसा किया है. अब मोदी का विजय रथ पूरे देश में घूम रहा है.’’

लोगों की आशाओं पर खरा उतरना होगा- शाह

शाह ने आगे कहा, ‘’एमसीडी चुनावों के दौरान दिन लोगों को टिकट काटे गए थे, उन्होंने भी पार्टी की लिए पूरे मन से काम किया और बड़ी जीत दिलाई.’’ शाह ने कहा, ‘’जो जनादेश मिला है वह छोटा नहीं है. हमें लोगों की आशाओं पर खरा उतरना होगा.’’