आंदोलन के बीच, महाराष्ट्र में किसानों की खुदकुशी जारी
ABP News Bureau | 08 Jun 2017 09:17 AM (IST)
मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन के बीच, बीते कुछ दिन में राज्य में कम से कम चार किसानों की खुदकुशी की खबर सामने आई है. पुलिस ने कहा कि रमेश रामदास दलवी ने कल जलना जिले के भोकारदार तहसील में अपने खेत में फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, दलवी ने एक सप्ताह पहले भी खुदकुशी का प्रयास किया था लेकिन कुछ पड़ोसियों ने उसे उस समय रोक दिया था. इसके अलावा, नांदेड़ जिले में कल 40 साल के परमेश्वर वानखेडे ने फांसी लगा ली. बुलढाणा के मेहकर तहसील में किसान संजय घानवाट ने कृषि में नुकसान होने पर खुदकुशी कर ली. नासिक जिले के येवला तहसील में पांच जून की रात को नवनाथ चांगदेव भालेराव ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. MP: मंदसौर के बाद देवास और दमोह में हिंसा, IG ने माना पुलिस ने की थी फायरिंग