श्रीनगर: देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का इस साल की अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर कोई असर नहीं होगा. यात्रा के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं. ये बात कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने श्रीनगर में कही और यात्रा के अपने समय पर शुरू होने की उम्मीद जताई. 


डिविजनल कमिश्नर पी के पोले ने कहा कि पिछले साल की तरह यात्रा को लेकर समय समय पर समीक्षा बैठक हो रही है और अभी तक के फैसलों के अनुसार यात्रा 28 जून से अपने निर्धारित समय पर शुरू होगी.


यात्रा की तैयारियों के चलते अमरनाथ यात्रा के दोनों रूट - पहलगाम और सोनमर्ग में काम जारी है. दोनों इलाकों में यात्रियों को सुविधा देने वाले करीब 30 हज़ार लोगों का चयन भी किया गया है. यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए भी कदम उठाए गए हैं. 


पी के पोले ने कहा, "हमने पहलगाम और बालतल में यात्रियों को सुविधाएं देने वाले लंगर और टेंट वालों के साथ-साथ घोड़े और पिठो वाले करीब तीस हज़ार लोगों का पंजीकरण किया है और इन सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी है. यात्रा शरू होने से पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा."


2021 की अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण जारी है. बैंक में रजिस्ट्रेशन का काम 1 अप्रैल और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से जारी है. अभी तक करीब एक लाख लोगों ने इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण किया. 


लेकिन 2020 में कोरोना के संक्रमण के चलते यात्रा को आखिरी मौके पर रद्द किया गया था और पवित्र गुफा पर होने वाली पूजा का सीधा प्रसारण किया गया था. इस साल यात्रा 56 दिन के लिए होनी है और 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी है, लेकिन यात्रा पर अंतिम फैसला हालात के बाद ही लिया जाएगा.


Rahul Gandhi Corona Positive: राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी