Amarinder Singh Joins BJP: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इसी के साथ पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का बीजेपी में विलय हो गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे. तोमर ने कहा कि पीएलसी के बीजेपी में विलय से पार्टी को मजबूती मिलेगी.


उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है. मुझे लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. अमरिंदर सिंह के साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी भी बीजेपी में शामिल हो गए है.


क्या बोले अमरिंदर सिंह?
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय की सरकारों ने सेना को मजबूत नहीं किया था. जब एक एंटनी रक्षा मंत्री थे तब सरकार ने उसके साथ रक्षा सौदे नहीं किए थे.  


उन्होंने कहा कि पंजाब भारत का सीमावर्ती राज्य है और उसको लेकर उसकी अपनी चुनौतियां हैं. पंजाब पाकिस्तान से लगा हुआ राज्य है और वहां बहुत ही संवेदनशील परिस्थिति है और हाल ही में तो ड्रोन का खतरा भी बढ़ा है. इसके साथ ही पंजाब में ड्रग का जाल बढ़ा है.


पार्टी ज्वाइन करने पर क्या बोले अमरिंदर सिंह?
तोमर ने आगे कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसमें हमेशा गर्व से कहा जाता रहा है कि सबसे पहले देश और दूसरे नंबर पर पार्टी. इस सिद्धांत को कैप्टन साहब ने हमेशा अपने जीवन में अपनाया. इसी का परिणाम है कि आज हम सब लोग साथ-साथ हैं.


उन्होंने पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. आज ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक की. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से नाराज होकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और पीएलसी का गठन किया था.


पंजाब विधानसभा चुनावों में किया था अकाली दल से गठबंधन
पीएलसी ने बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उसका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहर सीट से शिकस्त मिली थी.


'पटियाला राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं अमरिंदर'
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं. पीएलसी का स्वयं में विलय कराकर बीजेपी पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है. अमरिंदर सिंह ने 12 सितंबर को शाह के साथ अपनी मुलाकात के बाद कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, पंजाब में मादक पदार्थ-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहुत सार्थक चर्चा की. दो बार मुख्यमंत्री रह चुके सिंह पूर्ववर्ती पटियाला शाही परिवार के वंशज हैं.


Lok Sabha Elections: नीतीश कुमार की कोशिशों को लगा झटका! शिवपाल की पार्टी बोली- हम नहीं करेंगे समर्थन, बताई ये वजह


अमेरिका और तालिबान के बीच हुई कैदियों की अदला-बदली, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?