नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली दंगों के आरोपी आप के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के पक्ष में बयान दिया है. अमानुतल्लाह खान ने कहा है कि सिर्फ मुसलमान होने के चलते ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बनाया है. परसों चार्जशीट में दिल्ली दंगों के लिए ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

अमानतुल्लाह खान ने किया ट्वीट अमानतुल्लाह खान ने आज एक ट्वीट के जरिए दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को समर्थन दिया. उन्होंने लिखा कि 'दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्ज शीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों का मास्टर माइंड बनाया है, जबकि पूरा देश जनता हैं कि दंगे किसने कराये असल दंगाइयों से अभी तक पुलिस ने पूछ ताछ तक नही की, मुझे लगता है कि ताहिर हुसैन को सिर्फ मुसलमान होने की सज़ा मिली है'

इसके बाद बीजेपी ने आप आदमी पार्टी पर पलटवार किया है और पूछा है कि क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी ऐसा ही मानते हैं? कपिल मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल भी ऐसा ही बोलकर दिखाएं और बताएं कि क्या उनका भी यही मानना है जो अमानतुल्लाह खान ने कहा है?

परसों दाखिल की गई चार्जशीट दिल्ली दंगा मामलो को लेकर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को दूसरी चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट चांद बाग में हुए दंगो को लेकर है. यह चार्जशीट आम आदमी पार्टी के निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दायर हुई. चार्जशीट में ताहिर हुसैन और उसके भाई समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह चार्जशीट 1030 पन्नों की है और क्राइम ब्रांच ने करीब 75 लोगों को इसमें विटनेस बनाया है.

क्राइम ब्रांच की चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन की बहुत बड़ी भूमिका सामने आई है. चार्जशीट में उसे दिल्ली के चांद बाग इलाके में हुई हिंसा का आरोपी ठहराया गया है.

अब इस मामले पर अमानतुल्लाह खान के बयान के बाद राजनीति तेज होना तय है. बीजेपी ने भी इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल करके साफ कर दिया है कि वो इस मामले को आसानी से जाने नहीं देगी.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने फिर बोला झूठ, गिलगित में बौद्ध प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने के आरोपों को गलत बताया