नई दिल्ली: टीवी न्यूज़ चैनल की दुनिया में प्रधानमंत्री शो के जरिए अपनी अलग पहचान कायम करने वाला चैनल एबीपी न्यूज़ एक बार फिर इस सीरीज का अगला सीजन लेकर आ गया है. 25 जनवरी से हर शनिवार रात 10 बजे आप ये सीरीज देख सकते हैं. शो देखने के साथ-साथ आप कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर इनाम भी जीत सकते हैं.


#Pradhanmantri2onABP | QUIZ Contest में कैसे भाग लें-




  • हर शनिवार एबीपी न्यूज़ के फेसबुक और ट्विटर के जरिए आपसे एक सवाल पूछा जाएगा.

  • आप #Pradhanmantri2onABP के साथ अपना जवाब ट्विटर और फेसबुक पर भेज सकते हैं.

  • रात 10 बजे शो के दौरान ही लकी विनर्स की घोषणा टीवी और ट्विटर के जरिए की जाएगी.

  • इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले विनर्स को आकर्षक इनाम दिया जाएगा.


इस सीरीज के होस्ट बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर शेखर कपूर हैं.  इसी सीरीज में आपको आजाद भारत की कुछ ऐसी कहानियां दिखाई जाएंगी जो या तो दब गईं या फिर दबा दी गईं. इन कहानियों को जानना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है. 


इस सीरीज को लेकर आप #Pradhanmantri2onABP के साथ अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दे सकते हैं. ये सीरीज टेलिकास्ट होने के बाद आप एबीपी न्यूज़ के फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर भी देख पाएंगे.


www.facebook.com/abpnews 
www.youtube.com/abpnews
twitter.com/ABPNews