कोरोना संकट के बीच मुंबई में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु-वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी गई है. सभी राज्यों की तरफ से वैक्सीनेशन की खरीद प्रक्रिया और अन्य चीजों की तैयारी चल रही है. इस बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्ति किए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है.

पर्याप्त वैक्सीन सप्लाई पर सवाल

उन्होंने मंगलवार को कहा कि सभी सेंटर तैयार किए जाएंगे लेकिन सवाल  है कि क्या वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई रहेगी. 1 मई से हमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देना है. लेकिन हमें यह देखना होगा कि पहले की तरह वैक्सीन सप्लाई लगातार जारी रहती है. इसके साथ ही, दूसरे डोज वाले लोगों को प्राथमिकता देनी होगी.

आपूर्ति नहीं होने पर होगा मुश्किल 

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने आगे कहा- “हमने पहले ही आयुक्त से उन लोगों की एक सूची बनाने के बारे में बात की है जो वैक्सीन की खरीद में हमारी मदद कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास सभी तैयारियां हैं. लेकिन यदि हमें वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होती है तो हमारे लिए सभी का वैक्सीनेशन करना मुश्किल हो जाएगा.”

BMC को 1.5 लाख वैक्सीन डोज मिली

देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान ते बीच करोना वायरस से बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने रविवार को बताया कि उसे कोविड-19 वैक्सीन की एक लाख 58 हजार डोज मिली हैं. सरकारी और प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में इसका वितरण शुरू कर दिया गया है. बीएमसी के अनुसार, इससे मुंबई में 26 से 28 अप्रैल तक कम से कम तीन दिनों के लिए टीकाकरण सुचारू रूप से चल सकेगा. इस बीच, यह कहा गया कि उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक में कोवैक्सीन का स्टॉक बहुत सीमित है और ऐसे में इस वैक्सीन के लिए उन लोगों को वरीयता दी जाएगी जिन्हें कुछ सेंटर्स पर दूसरी डोज लेनी है. वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर की जा रही प्लानिंगकोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत बीएमसी और सरकार ने 59 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं बकि 73 निजी अस्पतालों में कुल 132 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. हालांकि कोविड-19 वैक्सीन की सीमित उपलब्धता के कारण  समय-समय पर कुछ केंद्रों पर टीकाकरण को अस्थायी रूप से रोकना पड़ता है. टीके के उपलब्ध स्टॉक को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की योजना दैनिक आधार पर बनाई जा रही है और दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है.

ये भी पढ़ें: BMC को 1.5 लाख वैक्सीन डोज मिली, कम स्टॉक के कारण दूसरी डोज लेने वालों को दी जाएगी प्राथिमकता