Akbaruddin Owaisi Statement: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस को धमकाने के मामले में गुरुवार (22 नवंबर) को सफाई दी. उन्होंने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है. 

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, '' डीसीपी और पुलिस झूठ बोल रही है. मेरे पास वीडियो है कि स्टेज पर सीढ़ी चढ़कर वो आ रहे है. मैंने दस बजे के बाद स्पीच दी है तो मेरे खिलाफ कानून के तहत केस करो. सीधा स्टेज पर चढ़कर आकर कहना है कि समय हो गया. पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए.''

उन्होंने आगे कहा कि मैंने अनुमति से किया. चुनाव आयोग ने मंजूरी दी थी. मैंने चुनाव आयोग को पूरा वीडियो फुटेज भेज दिया है. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने भी कहा कि गलती हुई है. मैंने  एक पुलिस अफसर के खिलाफ शिकायत की है. 

दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के ललिताबाग में चुनावी रैली करते हुए कहा था कि उन्हें कोई मां का लाल रोकने वाला पैदा नहीं हुआ है.

मामला क्या है?अकबरुद्दीन ओवैसी वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर वाले से कह रहे, ''मेरे पास घड़ी है. ऐसे में आप यहां से चलिए. क्या समझ रहे हो कि कमजोर हो गए हैं. अभी भी बहुत हिम्मत है. पांच मिनट बोलूंगा. कोई मां का लाल रोकने वाला पैदा नहीं हुआ है.  इशारा कर दिया तो तुम्हें दौड़ना पड़ेगा.'' 

वहीं डीसीपी रोहित राजू ने बताया कि पूरे मामले को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 353 सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. 

ये भी पड़ें- 'कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, मुझे रोकने के लिए...', अकबरुद्दीन ओवैसी ने किस बात पर पुलिस इंस्पेक्टर को स्टेज से धमकाया?