Rivaba Jadeja: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) खेले गए विश्व कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को सांत्वना दी थी और उनका मनोबल बढ़ाया था. इसको लेकर बीजेपी विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार (21 नवंबर) को कहा कि ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी दर्शाती है कि वह कितने दयालु राजनेता हैं. बीजेपी नेता ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी का एक वीडियो भी अटैच किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री को ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का अभिवादन और सांत्वना देते हुए देखा जा सकता है.
मैच के दौरान स्टेडियम में थी रिवाबागुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली रिवाबा जडेजा भी मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मौजूद थीं. गौरतलब है कि फाइनल से पहले भारत को विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशानाइससे पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम मे मौजूदगी को ड्रामा बताया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मास्टर ऑफ ड्रामा इन इंडिया' ने खुद बनाए गए और कोरियोग्राफ किए गए सांत्वना वीडियो ने इसके पीछे का झूठ पूरी तरह से उजागर कर दिया.
राहुल गांधी ने पीएम को पनौती बतायावहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो पीएम मोदी की तुलना पनौती से कर डाली. राहुल गांधी ने मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह (मोदी) क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी.
ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियनगुजरात के अहमदाबाद में रविवार (19 नवंबर) को आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 240 रन बनाए थे, जबकि 241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें ईडी ने जब्त की 751 करोड़ की संपत्ति