मुंबई: देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी इस महीने की 30 तारीख को श्लोका मेहता से सगाई करने वाले हैं. आकाश अंबानी की सगाई का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों की सगाई 30 जून को मुंबई में होगी. इससे पहले इसी साल 24 मार्च को गोवा में दोनों की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी.


क्या हैं वायरल हो रहे कार्ड की खूबियां?

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के लिए एक डिडिटल इनविटेशन कार्ड तैयार किया गया है. कार्ड में श्लेाका और आकाश अंबानी की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. कार्ड में सगाई की तारीख और समय के बारे में बताया गया है. इस कार्ड में फिल्म काईपोचे के गाने ‘शुभारंभ’ को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.

यहां देखें कार्ड का वीडियो-



आकाश अंबानी के बारे में जानिए

मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं, जिनमें आकाश सबसे बड़े हैं. आकाश अंबानी और उनकी बहन ईशा जुड़वां हैं. आकाश अंबानी रिलायंस जियो ग्रुप में मुख्य रणनीतिकार हैं. वह रिलायंस जियो के बोर्ड में भी शामिल हैं. आकाश बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. उन्होंने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. आकाश आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम और फुटबॉल लीग आईएसएल से भी जुड़े हैं.

श्लोका मेहता के बारे में जानिए

श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मानवशास्त्र से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में कानून से मास्टर डिग्री ली है. श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती हैं. आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त हैं. साथ ही दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.

आकाश अंबानी की बहन ईशा की शादी भी इसी साल

बता दें कि मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी इस साल के आखिर में पीरामल ग्रुप के चेयरमैन आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. आनंद, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ें हैं. खास बात ये है कि लड़का-लड़की एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, दोस्ती है और दोनों परिवारों का रिश्ता करीब 40 साल पुराना है. दोनों परिवारों के बीच 4 दशकों की ये दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने जा रही है. आनंद पीरामल भारत की मशहूर रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.