मुंबई: मुंबई में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई विमान सेवाओं में देरी हुई और कई विमानों के रास्ते में बदलाव करना पड़ा है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि शाम तक छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर छह उड़ानें रद्द हुईं और 10 विमानों को उतरने से पहले कई बार हवा में चक्कर काटने पड़े और इतनी ही उड़ानों के रास्ते में बदलाव करना पड़ा. हालांकि, हवाईअड्डे का मुख्य रनवे चालू था.

मुंबई में आफत की बारिश: विक्रोली में 2 घर गिरने से 3 की मौत, लोकल की तीनों लाइन में वेस्टर्न लाइन शुरू

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि उड़ानों में औसतन 45 मिनट की देरी हुई है. हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारियों ने बताया है कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण विजिबिलिटी का स्तर काफी गिर गया था.

मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. उपनगरीय रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई.