Pollution In Diwali: दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत ज्यादा खराब हो गई है. दिल्ली-एनसीआर, आगरा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' के निशान को छू गया. प्रदूषण का स्तर ऐसा था कि ताजमहल घने कोहरे की चादर से ढका हुआ था, जिससे यह 100 मीटर की दूरी से भी मुश्किल से दिखाई देता था.


आगरा में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की निगरानी में शुक्रवार को सुबह 10 बजे 419 और दोपहर 2 बजे 432 को छूने वाले सूचकांक के साथ आगरा में एक्यूआई को "गंभीर"  श्रेणी के रूप में दर्ज किया गया था. पिछले साल, आगरा में दिवाली के अगले दिन एक्यूआई 347 (बहुत खराब) दर्ज किया गया था. आगरा में नवंबर की शुरुआत से ही 'बहुत खराब' और 'खराब' वायु गुणवत्ता देखी जा रही है. 1 नवंबर को AQI का स्तर 327 , 2 नवंबर को  300 , 3 नवंबर को 289  और जबकि 4 नवंबर को AQI का स्तर 280 रहा. 


पटाखों के कारण  प्रदूषण


शुक्रवार को एक्यूआई पिछले दिन की तुलना में लगभग 150 प्वाइंट अधिक दर्ज किया गया, जिसका मुख्य कारण पटाखों का होना था. बागपत  में AQI का स्तर 437, बुलंदशहर  में 444, गाजियाबाद में 470, मेरठ में 435, जबकि हापुड़  में AQI का स्तर 439 दर्ज किया गया. एनसीआर क्षेत्र में  400 और 500 के बीच एक्यूआई के साथ-साथ 'गंभीर' श्रेणी के रूप में चिह्नित किया गया है. वृंदावन में एक्यूआई 448 और नोएडा में 475 दर्ज किया गया.


वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति तब है जब कई शहरों में पारंपरिक पटाखों पर प्रतिबंध के साथ-साथ ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध लगाए गए थे. शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम' माना जाता है.  201 और 300 को खराब(POOR), 301 और 400 'बहुत खराब', और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.


इस बीच शुक्रवार की सुबह भीषण धुंध के कारण गाजियाबाद में डासना के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लगभग शून्य दृश्यता के कारण एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लगभग 40 वाहन आपस में टकरा गए. कुल मिलाकर प्रदूषण की वजह से स्थिति खराब है और लोगों का सांस लेना दुभर हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, भारत से सटे विवादित इलाकों में गांव बसा रहा है चीन


Kashmir Snowfall: कश्मीर घाटी में फिर हुई बर्फबारी और बारिश, तापमान में आई और गिरावट