Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान हादसाग्रस्त हो गया. इसमें करीब 242 लोग सवार थे. अहम बात यह है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी इसी फ्लाइट में थे. इस हादसे को लेकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्लैन क्रैश को लेकर दुख जाहिर करते हुए सभी के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही ओवैसी ने हादसे की जांच की मांग भी की है.
ओवैसी ने एक्स पर लिखा, ''गुजरात में एयर इंडिया की दुर्घटना से मैं बहुत चिंतित हूँ. मेरी विमान में सवार लोगों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ करता हूं. उम्मीद करता हूँ कि इस दुर्घटना की गंभीरता के साथ जाँच होगी.''
हादसे पर क्या बोले एयर इंडिया के चेयरमैन
एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि हादसे की जगह पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए एयरलाइंस हर संभव प्रयास कर रही है और इस हादसे में प्रभावित लोगों को सभी जरूरी सहायता की जाएगी. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ''बहुत दुख के साथ, मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान, एआई 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हमारी गहरी संवेदनाएं इस घटना में प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं.’’
अहमदाबाद से लंदन जा रहा था विमान
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. इस हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. बोइंग का यह विमान तेजी से नीचे आता दिखाई दिया और करीब दो बजे अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.