ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार (12 जून, 2025) को भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि इंडिगो का एक विमान 180 यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के लिए रवाना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 50 टन आम भी अबू धाबी भेजे गए हैं जिनका उत्पादन ओडिशा में हुआ है.

यह उड़ान सेवा ओडिशा की 'बिल्डिंग मैनेजमेंट ऑफ एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क (बी-एमएएएन)' पहल के तहत शुरू की गईं. एक अधिकारी ने बताया कि विमानन कंपनी सप्ताह में हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अबू धाबी और भुवनेश्वर के बीच उड़ान संचालित करेगी.

हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान माझी ने कहा, 'आज राज्य के लिए गर्व का दिन है क्योंकि ओडिशा के लोगों की अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा की आकांक्षा पूरी हो गई है.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य की नई गंतव्य नीति के तहत संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान सेवाएं ओडिशा के लिए पश्चिम एशियाई देशों से सीधे जुड़ने का अवसर पैदा करेंगी.

उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा. गुरुवार को भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम के लिए उड़ान सेवाएं भी पुनः शुरू कर दी गईं.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा, हमारी सरकार राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए औद्योगीकरण और सड़क, हवाई एवं रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है.'

उन्होंने बताया कि हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने भुवनेश्वर से देहरादून, गाजियाबाद, गोवा, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ और पोर्ट ब्लेयर तथा झारसुगुड़ा से हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और रायपुर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की हैं.

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाओं की शुरूआत के साथ, भुवनेश्वर आने वाले दिनों में विमानन क्षेत्र का केंद्र बनने जा रहा है.