Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जाताया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ है. मुझे विमान दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा है. बता दें कि हादसा गुरुवार (12 जून) की दोपहर को हुआ, जब  एयर इंडिया का विमान एआई171 लंदन जा रहा था. फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 242 यात्री सवार थे. इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू का काम चल रहा है.

हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही बचाव दल की टीमों को भी घटनास्थल पर रवाना किया गया.बताया जा रहा है कि विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के भी फ्लाइट में सवार होने की बात कही जा रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कार्यक्रम किया रद्दकेंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, जो कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विजयवाड़ा में थे. उन्होंने विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. मंत्री ने अपने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया और अब वे व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी करने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं. वे त्वरित, समन्वित प्रतिक्रिया और सहायता सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए, एएआई, एनडीआरएफ और गुजरात राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडूबचाव और चिकित्सा दल मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विमान हादसे पर पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. हम हाई अलर्ट पर हैं. मैं खुद स्थिति पर नजर रख रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.