Air India Flight Mumbai to London: गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के एक दिन बाद ही आज शुक्रवार (13 जून, 2025) को मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के लगभग तीन घंटे बाद मुंबई वापस लौटना पड़ा.

इस वजह से वापस लाया गया विमान

Flightradar24 के डेटा के मुताबिक, विमान ने सुबह 5:39 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन ईरान के हवाई क्षेत्र में तनाव और बंदी के कारण उसे लौटाया गया. एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए वहां का हवाई मार्ग बंद है. इस वजह से हमारी कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है या उन्हें उनकी मूल जगह पर वापस लाया जा रहा है."

फ्लाइट डायवर्ट करने पर एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया ने कहा है कि फ्लाइट की उड़ान में आई समस्या की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है. एयरलाइन ने बताया कि वे यात्रियों की मदद के लिए ये कदम उठा रहे हैं. एयरलाइन ने यह भी कहा कि जो यात्री चाहें उन्हें रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया जा रहा है. इसके अलावा, उन्हें डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था भी की जा रही है.

इजरायल और ईरान में तनाव की स्थिति

गौरतलब है कि ये स्थिति इजरायल द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन राइजिंग लायन के बाद बनी, जिसमें ईरान के कई प्रमुख परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए. इसके कुछ ही घंटों बाद ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. इजरायल ने भी अपने एयरस्पेस को पूरी तरह लॉक कर दिया है. अगले आदेश तक दोनों देशों के एयरस्पेस को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

Israel Iran War News Live: ईरान ने लगाया Wrong Number, इजरायल पर दागे 100 ड्रोन, पहुंच गए जॉर्डन, बजने लगे सायरन, High Alert