UP Election 2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवपाल यादव बड़े नेता हैं.


दिल्ली में अपने आवास के बाहर हुए तोड़फोड़ पर उन्होंने कहा, “एक सांसद का घर भी सेफ नहीं है. यही रेडिक्लाइजेशन है. लोग रेडिक्लाइज हो चुके हैं. ये जिम्मेदारी बीजेपी सरकार पर आती है.” दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी के 34 अशोका रोड स्थित बंगले पर मंगलवार शाम अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. हमलावरों ने बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट, लैंप और खिड़की का शीशा तोड़ दिया. जिस समय यह हमला हुआ उस ओवैसी बंगले में मौजूद नहीं थे. बंगले की केयरटेकर ने बताया कि हमलावरों की संख्या 7 से 8 थी. वह नारेबाजी कर रहे थे और घर के अंदर ईंट फेंक रहे थे.


यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी पर सबकी नजरें


अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर सबकी नजरे हैं. उनका कहना है कि वह मुसलमानों का वोट काटने के लिए नहीं बल्कि उन्हें सियासत में हिस्सेदारी दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं. ओवैसी पर बीजेपी की ‘बी टीम’ और मुसलमानों के वोट काटने का आरोप लगता रहा है. इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि मुसलमान किसी राजनीतिक दल के बंधुआ या कैदी नहीं हैं. एआईएमआईएम अध्यक्ष ये कह चुके हैं कि सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की भागीदारी का सबसे कम प्रतिशत उत्तर प्रदेश में ही है. यहां सिर्फ दो प्रतिशत मुस्लिम ही ग्रेजुएशन तक पहुंच पाते हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?


UP Election 2022: राकेश टिकैत बोले- योगी आदित्यनाथ का 'प्रमोशन' कर बनाया जाए प्रधानमंत्री


Mahant Narendra Giri Successor: बलवीर गिरि होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, 15 साल पुराने शिष्य हैं