Asaduddin Owaisi AIMIM: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा बना लिया है. वहीं उन्होंने दूसरी ओवर मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना भी की. ओवैसी ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले नेता विजय शाह की गिरफ्तारी की भी मांग की.

ओवैसी ने भाजपा नेता विजय शाह की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश सरकार का एक मंत्री एक फौजी अधिकारी के खिलाफ अनाप शनाप बोल गया. उसकी  गिरफ्तारी होनी चाहिए. उस मंत्री पर कारवाई होनी चाहिए. आरएसएस भारत के संविधान के खिलाफ है और हमेशा भारत के संविधान के खिलाफ रहेगा.''

पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा बना लिया - ओवैसी

एआईएमआईएम के चीफ ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, ''आज कल हमारी चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है. उसने मुझे दूल्हा बना लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ हम लोग मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और शाह (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह) की वजह से नहीं खड़े हैं, बल्कि भारत की वजह से खड़े हैं.''

ओवैसी ने नए वक्फ कानून को बताया असंवैधानिक

ओवैसी ने नए वक्फ कानून को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया है कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को नष्ट करना है. उन्होंने इस मामले में उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलने की उम्मीद जताई. ओवैसी ने यह भी सवाल उठाया कि जब विभिन्न मुद्दों के लिए कई अलग-अलग कानून हैं, तो समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समान कैसे हो सकती है.   

ओवैसी ने कहा कि वक्फ कानून मुसलामनों के खिलाफ बनाया गया है. नए कानून से वक्फ बोर्ड का कोई फायदा नहीं है. ओवैसी ने सवाल किया, ''मुझे बताएं कि यह किस तरह से प्रगतिशील कानून है? मुझे एक प्रावधान बताएं, जिससे वक्फ की संपत्ति बचेगी. मुझे एक प्रावधान बताएं, जिससे वक्फ की आय में वृद्धि होगी और एक प्रावधान जिससे अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा.''

इनपुट - पीटीआई

यह भी पढ़ें : Earthquake: भूकंप के झटकों से एक बार फिर दहली धरती, आधी रात लोगों में फैली दहशत, जानें ताजा हाल