Asaduddin Owaisi On Tejashwi Yadav: बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव से पहले आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और एआईएमआईएम प्रमुख (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताने पर उन्होंने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार कितनी बार बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री बने लेकिन आपने (RJD) उन्हें गले लगा लिया. नीतीश कुमार ने आरजेडी को गाली दी फिर बीजेपी में गए और वापस आरजेडी को गले लगा दिया, तो आरजेडी तो खुद नीचे स्तर की राजनीति कर रही है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
शनिवार(29 अक्टूबर) को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के जादोपुर में आरजेडी के ओर से चुनाव लड़ रहे मोहन यादव का प्रचार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताया था. आगे उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी पार्टी को एक बार मौका दीजिए. आपने बीजेपी को 17 साल अवसर दिया लेकिन इधर कुछ विकास नहीं हुआ.
चिराग पासवान ने भी दिया झटका
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार (30 अक्टूबर) को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह मोकामा और गोपालगंज जहां बीजेपी का आरजेडी से कड़ा मुकाबला है, वह वहां बीजेपी के उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चिराग पासवान को एनडीए का सहयोगी बताते हुए शुक्रवार (28 अक्टूबर) को कहा था कि वे मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.