Inderlok Controversy: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया. नमाजियों को लात मारने का वीडियो सामने आने के बाद ऐसा करने वाले सब-इंस्पेक्टर की चौतरफा आलोचना की गई. वहीं, अब इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से सवाल किया है. 


ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में जुमा की नमाज के दौरान हालत-ए-सजदा में मुसलमानों को एक पुलिस अधिकारी जो वर्दी में थे, पीछे से लात मार कर और दूसरे मुसल्लियों (नमाज़ियों) को धकेल कर साफ जाहिर कर दिया कि किस तरह मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर दी गई है. उन्होंने आगे सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि भारत के मुसलमानों के ताल्लुक किस परिवार से है? ओवैसी ने इन दिनों 'मोदी का परिवार' अभियान को लेकर ये बात कही. 


इस घटना ने सबको झकझोर दिया: ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में कल जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे, जो कि देखने को मिलता है. दुनिया ने देखा है कि किस तरह से एक पुलिसकर्मी एक नमाजी जो सजदे में है, उसे लात मार रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से मुस्लिमों के खिलाफ नफरत पैदा कर दी गई है. किस तरह से पुलिस के भीतर भी मुस्लिमों को लेकर नफरत है. ये एक ऐसी घटना है, जिसने सबको झकझोर दिया है.'






'17 करोड़ मुस्लिमों की बेइज्जती क्यों की जा रही है'


हैदराबाद सांसद ने आगे कहा, 'इस घटना ने दिखाया है कि मुस्लिमों की इस देश में कितनी इज्जत हो रही है. दिल्ली के कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास आती है. इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करना चाहता हूं कि जिस नमाजी को लात मारी गई, वो किस परिवार से है. आखिर भारत के 17 करोड़ मुस्लिमों की बेइज्जती क्यों की जा रही है. ये सब देखकर बहुत तकलीफ होती है. हमें उम्मीद है कि ऊपर वाले की रहम से जल्द चीजें बदलेंगी.'


सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड 


इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नमाज के दौरान नमाज़ियों को लात मारने वाले सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में नमाज पढ़ते व्यक्ति को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, इंद्रलोक में अब कैसे हैं हालात?