नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई के हाथ अब तक खाली हैं. सीबीआई की टीम को अब तक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे कहा जा सके कि उनकी हत्या हुई थी. हालांकि अब इस मामले में सुशांत के विसरा की जांच करने वाले एम्स के डॉक्टरों को उनके विसरा से कुछ केमिकल ट्रेसेज़ मिले हैं. लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है.


एम्स की विसरा एक्सट्रैक्शन और फॉरेन्सिक फाइन्डिंग्स के कुछ तथ्य:-


एम्स के रिकॉर्ड के मुताबिक विसरा के लिए सुशांत के शरीर के इन हिस्सों को सीज़ किया गया था.


1-पेट का हिस्सा


2- खाने के साथ छोटी आंत का हिस्सा


3- 1/3 लिवर का हिस्सा


4- गॉलब्लैडर का हिस्सा


5- 1/2 दोनों तरफ की किडनी


6- 10 ML खून


7- स्कैल्प हेयर


जांचकर्ताओं को अब तक क्या मिला?


-जांचकर्ताओं को सुशांत के विसरा से कुछ केमिकल ट्रेसेज़ मिले हैं.


-इन केमिकल ट्रेसेज़ की सुशांत की मौत में कोई भूमिका थी या नहीं? ये सीबीआई के जांचकर्ता अभी तक की जांच और आगे होने वाली जांच के बाद तय करेंगे.


-एम्स की फारेन्सिक टीम इन केमिकल्स की फाइन्डिग सीबीआई को देगी,उन्हें इस बारे में पूरी तरह ब्रीफ भी किया जाएगा. सीबीआई के अधिकारी आगे की जांच के बाद तय करेंगे कि इसका संबंध सुशांत की मौत से था या नहीं.


-हालांकि किसी तरह के ट्रेडिशनल जहर के ट्रेसेज़ नहीं मिले हैं.


- अभी तक एम्स की जांच खत्म नहीं हुई है. जांच जारी है. इसी के चलते मेडिकल बोर्ड की मीटिंग को टाला गया है.


-मेडिकल बोर्ड की बैठक इस हफ्ते होने की संभावना है.


-मेडिकल बोर्ड के सामने एम्स के जांचकर्ता अपनी फाइन्डिंग्स रखेंगे उसके बाद फाइनल रिपोर्ट की शक्ल में ये तथ्य सीबीआई को दिए जाएंगे. विसरा जांच के लिए टॉक्सिकोलोजी के अलावा हिस्टोपैथोलोजी और बायो कैमेस्ट्री डिपार्टमेन्ट के फॉरेन्सिक एक्सपर्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अगुवाई में जांच कर रहे हैं.