KC Venugopal Meets Uddhav Thackeray: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार (17 अप्रैल) को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. वह कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और भाई जगताप के साथ मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे थे. इस मौके पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे. केसी वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. 

मुलाकात के बाद केसी वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे मीडिया के सामने आए. कांग्रेस नेता ने कहा, ''हमारा एक ही मुद्दा है, तानाशाही वाली मोदी सरकार के खिलाफ लड़ना. शिवसेना, कांग्रेस और अन्य पार्टियों की अपनी-अपनी विचारधारा है लेकिन देश इस समय बहुत संकट में है. देश ने पहले ऐसी स्थिति नहीं देखी. इस पर सभी विपक्ष एक साथ है. हमने इसपर बात की और हम सब मिलकर लड़ेंगे.''

निकाले जा रहे ये भी मायने

वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे के बीच इस मुलाकात के मायने इस रूप में भी निकाले जा रहे हैं कि कांग्रेस कहीं न कहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन में एकता बनाए रखना चाहती है. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शामिल हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर पर अपने बयानों के जरिये बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. 

राहुल ने सावरकर को अंग्रेजों से माफी मांगने वाला करार दिया था. राहुल के बयानों पर महाविकास अघाड़ी में शिवसेना के उद्धव धड़े ने भी आपत्ति जताई थी. इसके बाद एमवीए के दरकने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. अब माना जा रहा है कि वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे की यह मुलाकात मतभेदों को सुलझाने के लिए ही रखी गई थी. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोले वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, ''मैं यहां उद्धव जी से मुलाकात करने और राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जी का संदेशा लेकर आया हूं. उद्धव जी जिस तरह यहां बीजेपी का मुकाबला कर रहे हैं, उन्हें अपना समर्थन देने यहां पहुंचे हैं.''

उन्होंने कहा कि संसद भवन में अडानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग की लेकिन सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पार्टी विपक्ष की एकता चाहती है, इसलिए राहुल जी नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल की अपनी सोच हो सकती है लेकिन एक बात तय है कि हमें एक साथ रहना है. ये हमने तय किया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम साथ आए हैं. पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में केवल एक पार्टी रहेगी, बीजेपी की इस विचारधारा का हम विरोध करते हैं.''

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस ने वन-टू-वन लिया विधायकों से फीडबैक, सचिन पायलट पहुंचे किसी दूसरे कार्यक्रम में, कहा- मैं किसी... | बड़ी बातें