Karnataka Election BJP Candidate List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (17 अप्रैल) को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली महादेवपुरा से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) की हुबली धारवाड़ मध्य सीट से महेश तेंगिनाकाई (Mahesh Tenginkai) को उम्मीदवार बनाया गया है. जगदीश शेट्टार आज ही कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए हैं. 

महेश तेंगिनाकाई बीजेपी की राज्य इकाई में महासचिव हैं. महेश लिंगायत समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं, जिनकी हुबली-धारवाड़ क्षेत्र में अच्छी खासी उपस्थिति है. वह दो दशकों से अधिक समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहे हैं. वह एक सफल व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. 

जगदीश शेट्टार ने थामा कांग्रेस का हाथ 

दूसरी ओर, जगदीश शेट्टार एक अनुभवी राजनेता और हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से छह बार के विधायक हैं. वह 2012 से 2013 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. वह एक लिंगायत नेता भी हैं. उन्होंने बीजेपी से टिकट देने के अनुरोध किया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

तेंगिनाकाई ने कहा कि वह उन्हें यह अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं और विश्वास जताया कि वह लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्थन से सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने और निर्वाचन क्षेत्र का विकास करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

बीजेपी ने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

इसी के साथ कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से बीजेपी ने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने बीते मंगलवार (11 अप्रैल) को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. फिर बुधवार (12 अप्रैल) को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. 

ये भी पढ़ें- 

Caste Census Issue: जिस कोलार में दिए गए भाषण से हुई मानहानि केस में सजा, वहीं से राहुल गांधी ने OBC को लेकर खेला बड़ा दांव | बड़ी बातें