चेन्नई: तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी की अगुवाई वाली अन्ना द्रमुक(अम्मा) ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलानीस्वामी को फोन कर बीजेपी सरकार के उम्मीदवार के लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा था. जिसके दो दिन बाद यह घोषणा की गई है.


यहां अन्नाद्रमुक (अम्मा) मुख्यालय से जारी प्रेस रिलीज में कोविंद के लिए समर्थन मांगने के लिए प्रधानमंत्री के पार्टी मुख्यालय सचिव पलानीस्वामी को फोन करने की बात का जिक्र है. इसमें कहा गया है कि आला कमान ने आज इस मामले पर चर्चा की थी. रिलीज में कहा गया है कि विचार विमर्श कर कोविंद को सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया गया.


पार्टी के नेता टी टी वी दिनाकरन ने कल बेंगलुरू में वी के शशिकला से जेल में मुलाकात करने के बाद कहा था कि राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने पर अन्ना द्रमुक (अम्मा) के रूख पर शशिकला फैसला लेंगी.