नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल अब हमारे बीच नहीं हैं. अहमद पटेल का आज सुबह 3.30 बजे 71 वर्ष की उम्र में  निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अहमद पटेल का इलाज चल रहा था, यहीं पर उनका निधन हुआ है. उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. अहमद पटेल एक महीने पहले कोरोना वायरस से भी संक्रमित पाए गए थे. वहीं अहमद पटेल के निधन पर राजनीतिक जगत के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,' यह एक दुखद दिन है. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वह एक जबरदस्त संपत्ति थी. हम उन्हें याद करेंगे. फैजल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना.'


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है. सोनिया गांधी ने कहा है कि उन्होंने एक वफादार सहयोगी, दोस्त खो दिया है. ऐसे साथी को खोया है, जिसने पूरी जिंदगी पार्टी को दी. वहीं सोनिया गांधी फिलहाल स्वास्थ्य कारणों की वजह से गोवा में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी अहमद पटेल के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी.


प्रियंका गांधी ने बताया निष्ठावान


प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैं लगातार सलाह और परामर्श के लिए मुखातिब थी बल्कि वे एक ऐसे दोस्त थे जो हम सभी के साथ खड़े रहे. दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे. उनका निधन एक विशाल शून्य छोड़ देता है. उनकी आत्मा को शांति मिले.'


पीएम मोदी ने जताया शोक


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'अहमद पटेल के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की. अपने तेज दिमाग के लिए पहचान रखने वाले अहमद पटेल की कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके बेटे फैजल से बात की और संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.'





राजनीतिक मर्ज की दवा: दिग्विजय सिंह


कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'अहमद पटेल नहीं रहे. एक अभिन्न मित्र विश्वसनीय साथी चला गया. हम दोनों सन 77 से साथ रहे. वे लोकसभा में पहुंचे, मैं विधानसभा में. हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनीतिक मर्ज की दवा थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी.'





कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को भी वो जानते हैं उनमें से पटेल सबसे तीक्ष्ण मेघा के शख्सियत थे. उनके पास असाधारण टैलेंट था और उनकी याददाश्त काफी अदभुत थी. उनका जाना कांग्रेस के लिए काफी बड़ा नुकसान है.


कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया


वहीं पिता के निधन के बारे में जानकारी देते हुए फैजल पटेल ने कहा, 'बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु हो गई है. 25 नवंबर को सुबह 3.30 बजे पिता का निधन हो गया. लगभग एक महीना पहले वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हुआ.'


तीन बार लोकसभा, पांच बार राज्यसभा सांसद


बता दें कि 21 अगस्त 1949 को अहमद पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुके थे. इसके अलावा 5 बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. अहमद पटेल 1977 में 28 साल की उम्र में पहली बार भरूच से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं साल 2018 के अगस्त के महीने में उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें:


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज


कांग्रेस में शोक की लहर, राहुल बोले- पार्टी के स्तंभ थे अहमद पटेल