बंगाल चुनाव की घोषणा हो चुकी है लेकिन मोदी सरकार बंगाली जनमानस में अपनी पैठ बनाने के लिए लगातार अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश में लगी है. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार की कैबिनेट जल्द ही जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को बढ़ाकर बंगाल के किसानों के दिल को जीतने की कोशिश करेगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी जूट की एमएसपी को 6 से 7 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है. पिछले साल फरवरी में केंद्र सरकार ने 2019-20 सीजन के लिए जूट की एमएसपी को 3700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. आधिकारिक घोषणा में कहा गया था कि देश में जूट उत्पादन को बढ़ाने के लिए और किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है. इससे किसानों को उनकी लागत पर 55. 81 प्रतिशत का मुनाफा होगा. बंगाल में जूट की सबसे ज्यादा पैदावार होती है.
किसानों को लुभाने की कोशिश
यदि सरकार जूट की एमएसपी में वृद्धि करती है तो किसानों को एक क्विंटल पर 250 से 300 रुपये ज्यादा मिलेंगे. पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के किनारे ज्यादातर जूट की खेती होती है. पूरे देश में कुल 70 जूट की मिलें हैं. इनमें 60 मिलें सिर्फ पश्चिम बंगाल में हैं. जूट मिलों में दो लाख कामगार सिर्फ पश्चिम बंगाल में काम करते हैं. इसलिए मोदी सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लुभाया जा सके.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बंगाल में लागू नहीं
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को ममता बनर्जी ने बंगाल में लागू नहीं किया है. बीजेपी इसे मुद्दा बनाई हुई है. बीजेपी का कहना है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही प्रत्येक किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलेंगे. बंगाल में इसी मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर बीजेपी मैदान में कूद पड़ी है.
27 मार्च से मतदान
संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा. इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. फिर तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल और सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके बाद 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा. 2 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का दूसरा दिन, 74% लोगों ने निजी अस्पताल में लगवाया टीका
शशि थरूर ने पीएम मोदी की दाढ़ी की भारत की GDP से की तुलना, यहां जानिए कैसे