शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभा यात्रा के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा हुई के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि ऐसे मौके पर प्रशासन को संवेदनशील इलाके में पुलिस बलों का इंतेजाम करने चाहिए था. उन्हें ड्रोन से नजर रखनी चाहिए ताकि शरारती तत्वों का पता लग सके. 

अनिल चौधरी ने कहा कि किसी भी दंगा या हिंसा में केवल गरीब आदमी मारा जाता है. अमीर का कुछ नहीं जाता. अनिल ने कहा कि बीजेपी के पेट में दर्द है कि दो राज्य में आप की सरकार है, अनुराग को हिमाचल की तकलीफ है और आदेश को दिल्ली एमसीडी की तकलीफ है. लेकिन उनको यह नहीं मालूम की दिल्ली की कानून व्यवस्था जबरदस्ती केंद्र सरकार ने लिया हुआ है. कानून की जिम्मेदारी सीधा-सीधा केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास है. 

कल दिल्ली में क्या हुआ?

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.

सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, कई पुलिसवालों को लगी चोट, जांच के लिए बनाई गईं 10 टीमें

LSR के बाद अब DU के हिंदू कॉलेज में आमंत्रण रद्द होने पर विवाद, इन नेताओं को किया गया था इनवाइट