आठ महीने के अंतराल के बाद, तेलंगाना में सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने सोमवार को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन के तहत राज्य में सभी सिनेमाघर 22 मार्च से बंद हैं. सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ काम शुरू करने की अनुमति दी गई है.


कई नियमों का पालन करना अनिवार्य


 आदेश में कहा गया है कि, ‘‘सभी वातानुकूलन उपकरणों का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में होना चाहिए. सापेक्ष आर्द्रता 40-70 प्रतिशत की सीमा में होनी चाहिए. इसके साथ ही हवा के पुनःपरिसंचरण से बचा जाना चाहिए और जितना संभव हो, ताजी हवाएं आने की व्यवस्था की जानी चाहिए.’’ आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों/थिएटरों/मल्टीप्लेक्सों का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि सभी व्यक्ति, दर्शक, कर्मचारी और विक्रेता हर समय मास्क का उपयोग करें, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए और भीड़ प्रबंधन के उपाए किए जाने चाहिए.


ये भी पढ़ें


असम: पूर्व सीएम तरुण गोगई के निधन पर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने जताया शोक, कहा- एक बार फिर अपने पिता को खोया


कोरोना संकट: आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, वैक्सीन के वितरण पर भी हो सकती है चर्चा