Afghanistan Taliban Crisis: अफगानिस्तान में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. अफगानिस्तान पर अब तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद व्यापार पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पंजाब के व्यापारी घबरा गए हैं और उन्हें व्यापार में नुकसान की आशंका सता रही है.


दरअसल, पंजाब में लुधियाना के होजरी व्यापारी घबराए हुए हैं. अफगानिस्तान में होजरी का व्यापार में 30 से 40 करोड़ रुपये का सामान साल में भेजा जाता है. इसमें गर्म शॉल, स्वेटर और गरम कपड़े शामिल है. लुधियाना में व्यापारियों ने अफगानिस्तान में अपने खरीददारों से फोन पर बातचीत की. लुधियाना होजरी इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद थापर ने अफगानिस्तान के एक बड़े व्यापारी इब्राहिम को फोन करके उसका हाल चाल जाना. इब्राहिम ने कहा कि यहां हालात ठीक नहीं है.


ठीक नहीं है हालात


विनोद थापर ने बताया कि इब्राहिम एक बहुत बड़ा व्यापारी है और वो सालाना 3 से 4 करोड़ रुपये का माल भारत से खरीदता है. अगर उसके हालात ठीक नहीं है तो छोटे व्यापारियों के हालात कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सीजन शुरू होने से पहले ही कारोबारियों ने माल तैयार करके रखा है. अगले कुछ महीनो में ठंड का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में आशंका है कि वो माल बिना बिके ही रह जाएगा.


बता दें कि अफगानिस्तान के ऊपर कट्टरपंथी संगठन तालिबान का अब पूर्ण रूप से कब्जा हो चुका है. अमेरिकी सैनिकों की तय समय-सीमा पर वापसी से पहले ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद वहां के हालात काफी खराब बने हुए हैं.



ये भी पढ़ें:


Afghanistan News: जलालाबाद में अफगानिस्तान का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लोग, तभी तालिबान ने कर दी फायरिंग


Ashraf Ghani News: अफगानिस्तान छोड़ने के बाद आखिर कहां हैं अशरफ गनी, सामने आई ये बड़ी जानकारी