लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भू माफियाओं पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. इसी क्रम में रायबरेली में सालों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए कब्जाधारियों से जिला प्रशासन ने कब्जा हटवाया है. सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल के लिए आवंटित भूमि पर हुए कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है, वहीं देखते ही देखते भारी पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटा दिया गया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पत्रकारपुरम का है.


दरअसल रायबरेली जिले के पत्रकारपुरम मोहल्ले में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने सालों से कब्जा कर रखा था. यह सरकारी भूमि 10 साल पहले ही होम्योपैथिक अस्पताल और कार्यालय खोलने के लिए आवंटित भी की जा चुकी थी. वहीं पैसे नहीं मिलने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था. उसी बीच अतिक्रमणकारियों ने पहले झोपड़ी रखी फिर ईट से पक्का निर्माण कार्य कर लिया.


वहीं प्रशासन ने कई बार उक्त कब्जे को हटाने के निर्देश दिए और नोटिस जारी कराया. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने कब्जा हटाना मुनासिब नहीं समझा. लगातार होम्योपैथी के अधिकारियों की तरफ से कोशिश की जा रही थी, इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी और सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई और अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया.


इसके बाद कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटवाने मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते अवैध कब्जेदारों का किया गया कब्जा हट गया और सरकारी जमीन होम्योपैथी विभाग को मिल गई.


इसे भी पढ़ेंः


हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने लगाया जोर, ओवैसी और केसीआर पर स्मृ‍ति ईरानी ने किया बड़ा हमला


बिहार: राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सुपौल सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को दी जा रही सुविधा का लिया जायजा